हरदा। किसान सम्मेलन में पधारे पूर्व कैविनेट मंत्री जीतू पटवारी प्रदेश की BJP सरकार को किसान विरोधी बताया और कृषिमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए साथ ही किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान का गेंहू 3000 रुपये क्विटल खरीदेगी ओर घरेलू गैस 500 में तथा 300 रुपए में 300 यूनिट बिजली दी जाएगी
हरदा स्थानीय वीर तेजाजी चौक पर आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री PC शर्मा,कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी,पूर्व कैविनेट मंत्री जीतू पटवारी तथा हरदा ओर देवास जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी एक ही मंच पर नजर आए कुणाल चौधरी ने मोदी तथा शिवराज सरकार को जमकर कोसा तो वही जीतू पटवारी ने मोदी एवं शिवराज सरकार को किसान विरोधी बताया तथा प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए शिवराज किसान हितेषी होने की सिर्फ बात करते है और काम किसान विरोधी करते है जब मैने किसानों। का गेंहू 3000 रुपये क्विटल खरीदने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा तो BJP सरकार ने समर्थन नही किया और कमल।पटेल। ने विरोध किया
वीओ 2 कांग्रेस की 18 महीनों की सरकार में यही कमल पटेल जो अपने आपको नर्मदा भक्त बताते है ये नाव में बैठकर अवैध रेत खनन ढूंढते फिरते थे अब क्या हुआ वो नाव ही डूब गई जिसपर कमल पटेल रेत माफियाओ को ढूढने निकलते थे कृषि।मंत्री का हर कीटनाशक दुकान पर कमीशन बंधा है हर मंडी से व्यापारी से हर जगह से कमीशन आता है