भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बयानों से गर्म होती सियासत अब पोस्टर में दिखाई दे रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) के बाहर विजन 2023 को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ पोस्टर में मिशन 2023 के नाम से छह बड़े वादे कांग्रेस ने किए हैं। उधर, बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्टर के साथ किए गए वादों को लेकर निशाना साधा है।
कांग्रेस के पोस्टर में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली, शुद्ध के लिए युद्ध, युवाओं को रोजगार का वादा किया गया है। हाल ही में लागू की गई लाड़ली बहना योजना में 1 हजार रुपये को बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात भी पोस्टर में लिखी गई है। इसके अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, तीन सौ रुपये में तीन सौ यूनिट बिजली देने की बात भी लिखी गई है। पोस्टर में यह भी लिखा गया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बहनों के लिए सौगात ला रहे हैं कमलनाथ। ये सारे सपने होंगे साकार जब सत्ता में होगी कमलनाथ सरकार।
जनता को बता रहे अंतर-
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल ने बताया कि कांग्रेस अपने विजन को जनता तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। बीजेपी सरकार ने महंगाई से आम जनता की कमर तोड़ दी है। बेरोजगारी का दंश युवा झेल रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी में अंतर यह है कि हमने सरकार में आते ही राहत दी, वादे पूरे किए। बीजेपी सत्ता में आने के लिए राजनीति कर रही है। 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली कमलनाथ सरकार ने दी थी।
भाजपा ने साधा निशाना-
बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पोस्टर और विजन 2023 पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस का पोस्टर पुत चुका है। 15 माह की कांग्रेस सरकार में परेशान जनता ही कांग्रेस को तमाम पोस्टरों को पोतने का काम किया है। अब कांग्रेस कुछ भी कहे या हल्ला मचाए इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला। पोस्टर में लिखे वादों पर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है कि मानों मंगल, चंद्रमा समेत अन्य ग्रह जमीन पर ले जाएंगे।