छतरपुर। कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज, नोएडा में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, आकाश शर्मा ने दर्ज कराया मामला, एफआईआर में 50 लाख रुपए की ठगी का लगा आरोप, जिस पर छतरपुर विधायक ने कहा कि लग रहा है कि चुनाव नजदीक है और अभी मैने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिस पर विरोधियों को रास नही आ रहा है। और यह षड्यंत्र रचा गया है, क्योंकि मेरे साथ साथ मेरे परिवार पर भी FIR दर्ज की गई।
ग्रेटर नोएडा की कंपनी आकाश इंटरप्राइजेज के मालिक ने 2019 में MP की कांग्रेस सरकार के समय KM (खजुराहो मिनिरल्स )द्वारा कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई के नाम पर 50 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर द्वारा एडवांस लेने के बावजूद माल सप्लाई ना करने और पैसे वापस मांगने पर झूठे केस में फसाने, और जान से मारने की धमकी देने का मामला। उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले के जेवर थाने में धारा 420,406,504,507 के अंतर्गत FIR दर्ज हुई।