नीमच। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान करने पर आम आदमी पार्टी नीमच, मंदसौर लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में आज विजय टॉकीज चौराहे पर शाम 4 बजे आतिशबाजी कर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी का इजहार किया जाएगा। जिला अध्यक्ष अशोक सागर, जिला सचिव डॉ राजू पाल ने जिले के सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से एवं आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए सभी साथियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।