मंदसौर। महान समाज सुधारक, महिला शिक्षा के लिये अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति के अवसर पर कांग्रेस अजा विभाग द्वारा माल्यार्पण किया गया। गोल चौराहा स्थित किसान शॉपिंग काम्पलेक्स में कांग्रेसजनो ने माल्यार्पण कर उनके कार्याे का स्मरण किया।
इस अवसर पर अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले का महिला उत्थान एवं दलित वर्ग के कल्याण के लिये अहम योगदान रहा है। आज की युवा पीढी को ऐसे महापुरूषो से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिये कार्य करना चाहिये।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कहा कि परतंत्र भारत में महात्मा ज्योतिबा फूले ने जो कार्य किया वह अस्मरणीय है। आगे चलकर भीमराव अम्बेडकर साहब ने उने कार्याे को आगे बढाते हुये सभी को बराबरी का दर्जा दिलाने का कार्य किया।
इस अवसर पर पिछडा वर्ग विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाटीदार, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवडा, युवा नेता अशांशु संचेती,विश्वास दुबे, वरिष्ठ नेता विनोद ओझा, हिमांशु जैन विजयसिंह सिसोदिया, माली समाज के वरिष्ठ प्रदीप भाटी, अशोक माली,प्रभुलाल माली सहित बडी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे।