सीहोर। जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ सभा को संबोधित करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ आष्टा पहुंचे। शहीद भगत सिंह कालेज में पीसी कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, कहा बीजेपी के सीएम झूठ का धंधा करते है। शिवराज पुलिस पैसा और प्रशासन की दम पर सरकार चला रहे। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। सीएम शिवराज जी को सुबह शाम सोते उठते सिर्फ कमलनाथ दिखते है। कर्नाटक को लेकर कहा कि वहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। कांग्रेस अगर धार्मिक आयोजन कर तो बीजेपी के पेट मे दर्द होता है। जिस देश मे संविधान को लेकर आजादी के 75 वर्षों में ही संविधान बचाओ आंदोलन चलाने पड़ रहे है। आप सोचिए बीजेपी ने देश को कहां पर लाकर खड़ा कर दिया है।