सिरोही। सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित एवं प्रदेश के लोकप्रिय जन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस के उपलक्ष पर मानव सेवा सप्ताह मुहिम की श्रंखला में भाजपा किसान मोर्चा के तत्वावधान में आज मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर रक्त दाताओं के लिए प्रमाणपत्र, हेलमेट व शीतल पेय वितरण की व्यवस्था की गई है।
भाजपा नगर मंडल सिरोही के अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में प्रातः 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक ब्लड डोनेशन का विशाल कैंप रखा गया है। इसको लेकर किसान मोर्चा पदाधिकारियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारियां की है और अधिकाधिक रक्तदान के लिए प्रेरित कर कहा कि रक्तदान टूटती सांसो को नया जीवन दान देता है और इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्य से व्यक्ति एक सभ्य समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर पुनीत कार्य कर सकता है। बताया कि लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिविर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सुपुत्र यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष पराक्रम राठौड़ सहित कई भाजपा नेता,जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। आयोजन के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले रक्त वीरों का सम्मान किया जाएगा। सभी स्वस्थ नौजवानों को अपील कर कहा गया है कि संकटग्रस्त रोगियों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।