मनासा। नगर में शासकीय चिकित्सालय में विगत एक सप्ताह बुधवार-गुरुवार की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति डिलेवरी वार्ड के शौचालय में नवजात शिशु को जन्म के बाद फैक कर चला गया था इससे पुरे नगर में हड़कंप मच गया था शासकीय चिकित्सालय में इस तरह नवजात शिशु को जन्म के बाद फैक देना एक बड़ा अपराध है स्टाप व डॉ की मिली भगत पर भी शंका उठ रही थी वहीं पुलिस प्रशासन इसे हलके में ले रहा था।
इस पर कांग्रेस नेता दिनेश राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से मांग की थी कि नव जात शिशु का शव शौचालय तक कैसे पहुंचा, व इस कृत्य को करने वाले को तत्काल गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रशासन को दो दिन की मोहलत के बाद अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई थी।
अनशन पर बैठने के लिए कांग्रेस के नेता दिनेश राठौर ने एसडीएम कार्यालय पर आवेदन दिया व सोमवार को शासकीय चिकित्सालय में अनशन पर बैठ गए। इस पर पुलिस प्रशासन के व्दारा कांग्रेस नेता दिनेश राठौर पर यह आरोप लगाया कि बिना अनुमति के टेंट लगाकर व बिना अनुमति के अनशन व धरना प्रदर्शन करने पर दिनेश राठौर के खिलाफ धारा 186,188, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
विधायक के दबाव में आकर पुलिस कार्रवाई की जा रही है-
दिनेश राठौर से संपर्क किया तो राठौर ने बताया कि किसी भी मुद्दे को लेकर सरकार की नाकामियों को उजागर करना पाप हो गया है। मैंने जनहित का मुद्दा उठाया है, ताकि कौई भी व्यक्ति ऐसा पाप दुसरी बार करने का साहस न कर सके। यदि मैं धरना व अनशन नहीं करता तो यह मामला दबा दिया जाता। मेरे अनशन के बाद ही प्रशासन हरकत में आया था और आज पाप करने वाले पुलिस के शिकंजे में है। मुझे इसका श्रेय नहीं मिले इसके लिए पुलिस पर दबाव बनाया गया व मेरे व्दारा किया गया अनशन को लेकर पुलिस ने तीन धाराओं के साथ मेरे उपर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। लेकिन मेरा संघर्ष नगर के लिए हमेशा होता रहेगा। मैं जनता की आवाज बनकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन समस्या के लिए लड़ता रहुगा।