नीमच। मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार जहां भोपाल-दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। वहीं कई नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रसिद्व भजन गायकों व कथा वाचकों के आयोजन कराना भी शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में भजन गायक कन्हैया मित्तल, कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा व पं. धीरेन्द्र शास्त्री के आयोजन कराए जा रहे हैं।
अब मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में भी बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई है। मंत्री हरदीप सिंह डंग स्वयं तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी है। संभवतः जून माह में सुवासरा क्षेत्र में पं. धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हो सकता है। समूची भाजपा पार्टी इस आयोजन को लेकर उत्साहित है।