नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नीमच जिले मे कांग्रेस अपनी तैयारी में जूट गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 9 मई को नीमच में जिला स्तरीय कांग्रेस का विशाल कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित होगा।
नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया तथा जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन नीमच मे 9 मई को जिला कांग्रेस के तत्वाधान मे जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच मे आयोजित कार्यक्रम को जिला प्रभारी नूरी खान संबोधित करेगी। आयोजित सम्मेलन मे विधानसभा चुनाव कि तैयारी के साथ साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम नारियो का सम्मान मध्यप्रदेश का अभिमान पर विस्तार से चर्चा होगी।
वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन मे दोपहर 12.30 बजे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम मे शामिल होकर पत्रकारो को नारी सम्मान योजना, सशक्त बेटी-समृद्ध नारी पर अपनी बात रखेगी। दोपहर एक बजे गांधी भवन मे आयोजित कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करेगी तथा दोपहर 3 बजे से कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ से वन टू वन चर्चा करेगी। जिलाध्यक्ष अनिल चौरसीया ने बताया कि आयोजित कांग्रेस सम्मेलन को लेकर तैयारीया प्रारंभ कर दी गई है।