मंदसौर। कांग्रेस नेताओ द्वारा आज धुलकोट बांध पर धरना प्रदर्शन किया गया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विपिन जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, सोमिल नाहटा और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस जनों ने धरना स्थल पर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम जनता की सुरक्षा को खतरे में डाला है और नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए बांध की पाल को तोड़ा गया उस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।