KHABAR : जिले के गांव बांगरेड में कांग्रेस जनों ने कर्नाटक चुनाव जीत पर मनाया जश्न, एक दूसरे को दी बधाई, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर
Share On:-
सरवानिया महाराज। ग्राम बांगरेड़ मे कांगेसजनो ने कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत के साथ सत्ता में आने पर फटाके फोड़ कर खुशी मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ता हरीशंकर गायरी ने बताया कि समस्त कांगेसजन ने एकत्रित होकर झंडा लहराया और फटाके फोड़े।