कंजार्डा। कर्नाटक में प्रचंड बहुमत की शानदार जीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन घडगे और भारत जोड़ो जात्रा से नई क्रांति का संचार करने वाले राहुल गांधी और कर्नाटक में जीत पर देश के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जीत की खुशियां मनाई।
जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस महामंत्री राधेश्याम मालवीय हीरालाल पटेल राजेंद्र जैन रामप्रसाद नवला पुखराज मालवीय अशोक व्यास बाबूलाल प्रजापत हेमंत बंबोरिया यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री विपुल भंडारी मुकेश मालवीय सुनील मालवीय देवीलाल सुरेश शिवकरण चारण रमेश धाकड़ चौकड़ी पहलाद मेघवाल रमेश जय राम दिलीप प्रजापत सिद्धार्थ मेहता अभय शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने दशहरा चौक में स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आतिशबाजी कर जीत की खुशियां मनाई।
इस अवसर पर राधेश्याम मालवीय विपुल भंडारी ने कहा कि यह तो अब कांग्रेस का खाता खुल गया है अब बाकी राज्यों में भी कांग्रेस ही विजय प्राप्त करेगी। सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस के बैनर तले कार्य करें ताकि हम आने वाले चुनाव में विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दे सके इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस में जो एजेंडा लागू किया है उसे अब सरकार प्राथमिकता से लागू करेगी जो कहा है वह हम करके बताएंगे। महिलाओं के लिए जो योजना चलाई है उसे अब कर्नाटक में पहले लागू की जाएगी।