कटनी। रविवार की सुबह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कटनी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का प्लान B, खरीद फरोख्त, हाइजैक सभी फ्लॉप रहा। वहीं, भारत जोड़ो यात्रा को जीत का श्रेय देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'कर्नाटक में भाजपा का गढ़ बिल्लारी और चिकमगलूर जैसी सीटोंं पर पूरी तरह सफाया हो गया।
दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा की शिवराज सिंह चौहान जो कमलनाथ द्वारा महिला सम्मान योजना की शुरुआत की है यदि शिवराज इस योजना को कॉपी करना कह रहे है तो वे खुद उनकी योजनाओं को कॉपी करते है क्यों की वह हर चुनाव के पहले भी कई बार अपने शपथ पत्र में यह वादा पहले भी कर चुके है और शिवराज उन शपत पत्रों से ही कॉपी कर लाडली बहना शुरू की है और वे खुद कमलनाथ की योजनाओं को कॉपी करते है।
दरअसल कल दिग्विजय सिंह अनूपपुर से होते हुए कटनी पहुंचे थे जहां आज रविवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता की। दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कर्नाटक की जीत को जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया। वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने नफरत की राजनीति करने वालों को हराया है। आगामी मध्यप्रदेश चुनाव पर उन्होंने 150 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया