BREAKING NEWS
NEWS : परियोजना कार्यों व जल संरक्षण की.. <<     NEWS : फलोदड़ा में किया बीएसी का उद्घाटन,.. <<     KHABAR : दशहरा महोत्सव समिति शास्त्री पार्क स्थित.. <<     NEWS : जयपुर में हुआ भाई बहिन दिवस कार्यक्रम.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ संस्थान की.. <<     VIDEO: संविदा प्रेरक पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट,.. <<     BIG NEWS : नीमच सीबीएन विभाग और गरोठ-बोलिया मार्ग,.. <<     KHABAR : श्री देवनारायण भगवान की शोभा यात्रा में.. <<     KHABAR : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     VIDEO NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले मंदसौर जिले में.. <<     BREAKING: खरगोन जिले से बड़ी खबर, किसानो ने किया.. <<     KHABAR : मनासा कृषि उपज मंडी मे जारी व्यापारियों.. <<     KHABAR : रमा माथुर बनी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा.. <<     KHABAR : राधा अष्टमी के पावन अवसर पर अलौकिक श्याम.. <<     GROUND ZERO REPORTING: मंदसौर #विधानसभा पंहुचा #वॉइस _ऑफ़.. <<     KHABAR : शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना में.. <<     BIG BREAKING : नीमच जिले का मनासा और तहसीलदार का रीडर,.. <<     KHABAR : पात्रताधारी हितग्राही को गैस सिलेण्डर.. <<     KHABAR : म. प्र. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 27, 2023, 12:07 pm
BIG NEWS : सुवासरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी गये इंजन पम्प व घटना मे प्रयुक्त वाहन ओमीनी कार को 24 घण्टे के भीतर जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

Share On:-

मंदसौर। दिनांक 24 मई 2023 को फरियादी मोहनलाल पिता हीरालाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम रुनीजा ने रिपोर्ट किया कि उनके खेत कुँए पर खेत पीयत करने के लिये इंजन पम्प लगा हुआ था जो कि दिनांक 19 मई 2023 से दिनांक 23 मई 2023 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम करने हेतु आपराधियों के विरुध्द कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी सितामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रुनीजा उनि विकास गेहलोत की टीम के द्वारा मात्र 24 घण्टे के भीतर इंजन पम्प चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है व पकडे गये व्यक्ति से सघनता से पुछताछ की जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया जो आरोपी से नाम पता पुछते अपना नाम ईश्वरलाल उर्फ किशोरलाल पिता कान्हा उर्फ कन्हैयालाल प्रजापत निवासी ग्राम रुनीजा थाना सुवासरा का होना बताया व अपने साथीयो का नाम तुफानसिंह व कालुसिंह सौंधिया निवासी गागरानी का खेडा थाना पगारिया जिला झालावाड (राज) का होना बताया । आरोपी से घटना मे चोरी गये इंजन पम्प किमती 25000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक मारुती ओमीनी वेन क्रमांक एमपी 09 बीसी 5582 किमती 1,50,000 रुपये जप्त किये गये। आरोपी से पुछताछ की जा रही है। 
सराहनीय कार्य – उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा , उनि विकास गेहलोत 

उक्त कार्यवाई में चौकी प्रभारी रुनीजा, प्रआर 608 दिलावरसिंह, आर 691 कमल नैन, आर 546 कृष्णपालसिंह, आर.779 योगेश शर्मा, आर 690 विपिन नैन थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE