BREAKING NEWS
KHABAR : भारत विकास परिषद शाखा ने जल सेवा के लिए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : यादव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह.. <<     KHABAR : सतनवाडा में प्रशासन की अतिक्रमण.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले का पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र.. <<     KHABAR : जिले में मध्‍य प्रदेश राज्य वाटर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में.. <<     VIDEO NEWS: खनियाधाना थाना के पीछे बोरिंग कर रही.. <<     KHABAR : कलेक्टर गुप्ता ने टोंकखुर्द विकासखंड के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर.. <<     KHABAR : शासकीय राशि का दुर्विनियोग करने पर.. <<     एमपी के इस जिले में घर के सामने गाड़ी खड़ी.. <<     एमपी के इस जिले में घर के सामने गाड़ी खड़ी.. <<     एमपी के इस जिले में घर के सामने गाड़ी खड़ी.. <<     एमपी के इस जिले में घर के सामने गाड़ी खड़ी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिले के समस्त पूर्व सैनिक, विधवाओं एवं.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 17, 2024, 11:36 am
BIG NEWS : स्विफ्ट कार से 50 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने लगे थे बदमाश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  

Share On:-

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना शम्भूपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए एक स्वीफ्ट कार में तीन कट्टो में अवैध अफीम डोडाचुरा भर कर परिवहन करते हुए कुल 50 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा व स्वीफ्ट कार जब्त कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर राजेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा पुनीत कुमार उनि अपने थाने के पुलिस जाप्ता हैड कानि मेघराज, कानि मुकेश धाकड़, नानूलाल, योगेंद्र, प्रकाश व गजेंद्र सिंह के साथ पाटनिया से फलासिया गांव की तरफ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान सामने से आती एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक कार की गति बढ़ाकर रोड़ के साईड से भगाने लगा। जिस पर सरकारी जीप को आड़े लगाकर रोकने का प्रयास किया तो उक्त कार रोड़ के साईड में पड़े पत्थर व पत्थर की दिवार व सरकारी जीप के बिच में फस कर टकराई, जिससे कार का आगे का बांया पहिया व बांया भाग क्षतिग्रस्त होकर कार वंही पर रूक गई। कार के अंदर से चालक व खलासी उतरकर भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त कार के चालक व साथी को यथावत कार के अंदर बैठे रहने की हिदायत कर रोका।  
कार की तलाशी ली गई तो कार में पिछे की सीट पर रखे हुए कुल तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो के अंदर 50 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। अवैध अफीम डोडाचूरा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर मौके से दौनो आरोपियों आजाद चौक, निम्बाहेड़ा निवासी 20 वर्षीय गौतम लौहार उर्फ मोनु पुत्र मेघराज लौहार व ढावलिया (बोरखेड़ी) पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 30 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र मांगु सिंह झाला राजपूत को गिरफ्तार कर थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE