झालावाड़। जिले के भवानीमंडी शहर व समीपवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के भैंसोदामंडी क्षेत्र में कांग्रेस से मंदसौर लोकसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने दौरा किया। दौरे के शुरुवात में गुर्जर भवानीमंडी शहर में आए। कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि चेतराज गहलोत ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर माला व साफा पहनाकर कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर का स्वागत किया। इसके बाद समीपवर्ती क्षेत्र भैंसोदामंडी पहुंचे जहां सभी का जोरदार स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है। इसकी वजह से क़ई कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता भाजपा में जा रहे है। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद सुधीर गुप्ता पर भी तंज कसते हुए कहा कि भैंसोदामंडी कस्बे में कब-कब सुधीर गुप्ता आए है और क्या विकास कार्य की गारंटी देकर गए। वो कोनसी गलियों मे घूमे है क़ई साल निकल गए है। भाजपा राजनीतिक दबाव बनाकर कार्य कर रही है। सुधीर गुप्ता कौनसी सांसद निधि से यहां कार्य करवाये।