भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से सीखने की नसीहत दी है। कहा कि- नेताओं के साथ सेल्फी खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डाल कर नेता नहीं बनोगे। अपने गांव, अपने मोहल्ले में लोगों से मिलो उनके सुख दुख में शामिल हो उनके साथ बैठकर जन समस्याओं पर चर्चा करे।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- हे मेरे मित्रों समस्त कॉंग्रेस जन अपने घरों से निकलो अपने नेता @RahulGandhi से कुछ सीख लो। केवल नेताओं के साथ सेल्फ़ी खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डाल कर नेता नहीं बनोगे अपने गाँव अपने मोहल्ले में लोगों से मिलो उनके सुख दुख में शामिल हो उनके साथ बैठ कर जन समस्याओं पर चर्चा कर @INCIndia का पक्ष रखो। महंगाई, बेरोज़गारी, पेयजल, सड़क, बिजली के बढ़ते हुए बिलों के बारे में उनसे चर्चा करो। @INCMP