छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है, इस चुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी दमखम के साथ प्रचार में जुटी हुई है, आज दोपहर 1 बजे अमरवाड़ा विधानसभा की सिंगोड़ी में कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित तमाम बड़े नेता जनसभा लेंगे इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे। जीतू पटवारी की कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस जनसभा में भंवर जितेन्द्र सिंह, संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे।
नकुलनाथ करेंगे ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
8 जुलाई को पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नकुलनाथ सिंगोड़ी क्षेत्र के आठ गांव के मतदाताओं से सम्पर्क साधेंगे। प्रातरू 10.30 बजे ग्राम पटनिया से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे जो तेंदनीमाल, पिंडरईढाबरी, खामीहीरा, बगलामल, नान्दिया होते हुये बाजार चौक सिंगोड़ी पहुंचेंगे जहां वे आयोजित आमसभा में सम्मिलित होने के उपरांत शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।