उज्जैन। सोमवार को सुबह मध्यप्रदेश शासन के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन-पूजन किया। वहीं दोपहर में राजस्थान के विधायक आचार्य बालमुकुंद आचार्य ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री वर्मा का पूजन पुजारी अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) द्वारा सम्पन्न करवाया गया। वहीं दोपहर में राजस्थान के जयपुर (हवा महल निर्वाचन क्षेत्र) से विधायक एवं संत बालमुकुंद आचार्य ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर गर्भगृह की देहरी से ही भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए।