चित्तौड़गढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी 10 जुलाई बुधवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से रूबरू होकर जनसुनवाई करेंगे। पार्षद एवं भाजपा नगर महामंत्री छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि राजवी का आज शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है एवं चार दिन क्षेत्र में रहकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।