ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। हाथों में पंखा लेकर हवा करते हुए कांग्रेस ने बिजली कटौती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने तानसेन नगर बिजली घर के बाहर सड़क पर यह प्रदर्शन किया।
पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का कहना है कि ग्वालियर विधानसभा के साथ ही प्रदेश भर में अघोषित बिजली कटौती से आम लोगों के साथ किसान भी परेशान है। इसके अलावा एक ओर बिजली कटौती की जा रही है, वहीं दूसरी ओर भारी भरकम बिजली बिल गरीबों पर थोपे जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता का हाल बेहाल हो गया है।
पूर्व प्रदेश महासचिव ने कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस अब सड़क पर उतर आई है। यदि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मुख्यमंत्री ने इस समस्या का जल्द निदान नहीं किया तो प्रदेश भर में कांग्रेस इस परेशानी को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।