BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 15, 2024, 4:35 pm
BIG REPORT : शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स का बड़ा आरोप, बोले- आचार संहिता समाप्त हुए 40 दिन बीते, नपा में अब तक नहीं हुई परिषद् की बैठक, बारिश में आमजन को हो रही परेशानी, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त हुए 40 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन नगरपालिका में अब परिषद् की बैठक नहीं हुई है, जिसका बड़ा कारण नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा की मनमानी है। हालात यह हो गए हैं कि मानसून पूर्व शहर में सड़कों पर पेंचवर्क नहीं हो पाया है न ही समुचित सफाई हो पाई है, जिसके कारण उधड़ चुकी सड़कों पर गड्ढे पड़ चुके हैं और नाले-नालियों के चौक होने से शहर में कई स्थानों पर थोड़ी सी बारिश में जल भराव के हालात बन रहे हैं।

यह आरोप शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने लगाया है।  उन्होंने कहा कि शहर के किस वार्ड में क्या समस्या है, इससे नपाध्यक्ष चौपड़ा को कोई सरोकार नहीं है। अगर सरोकार होता, तो वह कम से कम सप्ताह में एक दिन शहर का भ्रमण करती और आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होती, लेकिन न तो नपाध्यक्ष नपा कार्यालय में बैठती है और न ही शहर के वार्डाे का भ्रमण करती है। लोक्स ने कहा कि  हालात यह है कि नपाध्यक्ष नियमों को ताक पर रख नपा संबंधित फाईले अपने घर पर बुलाती है और कई दिनों तक घर में पटक के रखती है।

कर्मचारी हो चुके हैं बेलगाम-
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने आरोप लगाया कि नपा के अधिकारी-कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं, जिस पर न तो नपाध्यक्ष का अंकुश है और न ही नपा सीएमओ की लगाम है। लोग छोटे-मोटे कामों के लिए नपा कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं, पर नपा के अधिकारी-कर्मचारी अपनी सीटों पर मिलते ही नहीं हैऔर विशेष बात यह है कि अगर किसी व्यक्ति को नपा के इंजिनियरों से मिलना हो, तो भूल जाओं की नपा में कार्यालय में इंजिनियर भी बैठते हैं या नहीं और उन्हें तो मोबाईल उठाने तक की फुर्सत नहीं मिलती है।

चरमरा चुकी है शहर सफाई व्यवस्था-
पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने कहा कि शहर में कभी स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आ सकती है, जिसके संकेत भी शासन नपा को दे चुका है, पर शहर की हालात यह है कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। नपा के जो प्रभारी स्वच्छता अधिकारी है, उन्हें भी शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने से कोई सरोकार नहीं है। हालात यह है कि मानूसन सिर पर आने के बाद शहर में नाले-नालियों की सफाई शुरू की गई, वह ऐसी की तू चल में आया। इसके अलावा शहर में जिन स्थानों को कचरा पाईंट मुक्त किया गया था, वहां फिर कचरे के ढेर लगने लगे हैं। साथ ही शहर के वाडा् में समय पर सफाई तक नहीं हो रही है। गंदगी और कचरे लोग परेशान हैऔर चोक पड़ी नालियां बदबू के साथ ही बीमारियों को न्यौता दे रही है।

सड़कों पर नहीं हुआ पेंचवर्क बारिश में उभरे गड्ढे-
लोक्स ने कहा कि नपाध्यक्ष की हटधर्मिता देखा, आचार संहिता समाप्त हुए 40 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, पर नपाध्यक्ष परिषद् की बैठक  आयोजित नहीं कर रही है। क्योंकि बैठक होगी तो पार्षद अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों की समस्या उठाएंगे और निराकरण की मांग करेंगे, जिसमें प्रमुख समस्या सड़कों के पेंचवर्क की है। मानसून पूर्व पेंचवर्क नहीं होने से पूरे शहर में कई सड़कों पर गड्ढे उभर चुके हैं, जो हादसो का कारण बन रहे हैं। लोक्स ने कहा कि नपाध्यक्ष अपनी हटधर्मिता छोड़े और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते शहर विकास पर ध्यान दें और वार्डाे का निरीक्षण करें, ताकि उन्हें पता चले कि शहर में क्या-क्या समस्या है। घर बैठे-बैठे और भाजपा के कार्यक्रमों लछेदार भाषण देने से शहर विकास नहीं होगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE