भोपाल। नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए भोपाल के अशोका गार्डन थाने के लिए निकले हैं। यहां वे मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन देंगे।
इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने पहुंचे थे। यहां नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने पहले जांच करने की बात कहकर आवेदन ले लिया था।
जिस वक्त कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने में मौजूद थे, बाहर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच कुछ महिलाएं वहां पहुंचीं और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ प्रदर्शन करने लगीं। वे कटारे पर यौन शोषण के पुराने मामले में एक्शन लेने की मांग कर रही थीं।