नीमच। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व निर्देशानुसार भाजपा दीनदयाल मंडल नीमच की एक आवश्यक कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर रखी गई । जिसमे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह जी परिहार ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का पार्टी दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया व वृक्षारोपण कर आगामी पार्टी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी पार्टी जन को दी ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत हरित , नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा , मंडल अध्यक्ष योगेश जैन , मंडल प्रभारी हेमलता धाकड़, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल , मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव , महामंत्री दुर्गेश शर्मा , मनोज मांहेश्वरी , अनिल माली , जीशान कुरैशी , गजेंद्र शर्मा , कमलेश मादलीया , संगीता जैन , राजेश कसेरा , भरत कुमावत , सुरेश राव जाधव , विजेंद्र सिंह बैंस , अमजद पठान , हितेश नामदेव , अशोक जोहरी , नितेश टांकवाल , रूपेंद्र लोक्स, हाजी जावेद , पुष्कर चौहान , मोहन यादव , महेश माली , व्रजराज सिंह चौहान , काबिल खान , तुलसीराम सिकलीकर , दिनेश बनोधा , रईस हुसैन पटवा , सहित पार्टी पधाधिकारी , शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर , वरिष्ठ जन र उपस्थित रहे ।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव ने किया व अंत में आभार मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी मंडल आईटी प्रमुख जीशान कुरेशी ने दी।