भवानी मंडी। शहर के भवानी मंडी पंचायत समिति के नवीन भवन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने किया। इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने पौधारोपण भी किया और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि यह मेरा परिवार है और इस परिवार की उन्नति और विकास के लिए हम कुछ भी करेंगे,उन्होंने कहा कि यह बड़ा भवन बनाया है जिसमें बैठकर गरीबों के लिए काम होना चाहिए। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान सुल्तान सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चांदी का मुकुट भेंट किया तो राजे ने वह मुकुट शहर के प्राचीन श्री राधेश्याम मंदिर में भगवान को समर्पित किया और मंदिर समिति अध्यक्ष केके राठी,द्वारकादास पोरवाल व राधेश्याम गुप्ता को भेंट कर उसे भगवान श्री राधेश्याम जी के मस्तक पर चढ़ाने को दे दिया। सुल्तान सिंह चौहान ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी का आभार जताया। इस आयोजन के दौरान डग विधायक कालूराम मेघवाल, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया,पूर्व विधायक मानसिंह चौहान, नरेंद्र नागर, वरिष्ठ बीजेपी नेता दिनेश जैन करावन,उप प्रधान ओंकारलाल गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष सुनिश दीक्षित, रामलाल गुर्जर, विमल जैन, गौतम जैन आदि बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे। वसुंधरा राजे को इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिए। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रहलाद नागर व अध्यापक राजेन्द्र आचार्य द्वारा किया गया।