नीमच। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की कामकाजी बैठक प्रदेश निर्देशानुसार गोधाम बालाजी सभागार कक्ष में आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत , नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जिला उपाध्यक्ष हेमलता धाकड़ , वंदना खण्डेलवाल, सुनील कटारिया मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं स्वागत भाषण दिया ,उसके बाद हेमलता धाकड़ व वंदना खण्डेलवाल ने उद्बोधन दिया ।क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कार्यक्रम को विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं को बताया एक पेड़ माँ के नाम जिस माँ की हम पूजा करते हैं उनको साथ मे लेकर उनके द्वारा एक पेड़ लगाये और जिस प्रकार हम माँ की सेवा करते हैं उसी प्रकार पेड़ की सेवा करें , 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों का सम्मान या उनके परिवार का सम्मान करे , 28 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम सामुहिक रूप से प्रत्येक बूथ पर हर कार्यकर्ता सुने 30 जुलाई को लोकमाता अहिल्या बाइ होलकर के जन्म के 300 वर्ष एवं रानी दुर्गावती के जन्म के 500 वर्ष के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन कर कार्यक्रम करे । मंडल मिडिया प्रभारी दीपक पुरोहित ने बताया कि उसके बाद विधायक श्री परिहार ने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और मध्य प्रदेश मे 29 की 29 सीटों पर विजय श्री दिलाने पर कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ को सम्मान योग्य कदम बताया। इस बैठक मे मंडल उपाध्यक्ष अमन दीवान, कमल शर्मा, विक्की छाबड़ा, उमंग सुराह , विकास नामदेव,विष्णु राठौर पार्षद आलोक सोनी शशि कल्याणी, विनीत पाटनी, वीरेंद्र पाटीदार, योगेश कविश्वर,मुकेश सिसौदिया , कांता सिसौदिया, भीम सिंह सैनी, अशोक जोशी, अनुराग बंसल, लोकेश चंगल, , मनीष शर्मा,अनुज चौहान, रोशन वर्मा, संजय डांगी, चन्द्रप्रकाश तलरेजा, जयप्रकाश दीवान, अनिल भट्ट, अनिल सुराह ,अजय पाटीदार, डॉ राजकुमार मालिनी, रवि जैन, अमित गर्ग,चांदमल ग्वाला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।संचालन रामगोपाल पाराशर ने किया तथा आभार मंडल महामंत्री कृष्ण मेहरा ने किया ।