भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आदिवासी कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह विधायक बन कर ही प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहते हैं। वह शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। बात नहीं बनने पर वह इस्तीफ़ा दे सकते हैं।
दरअसल कल सरकार ने कैबिनेट में बड़ा बदलाव करते हुए रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय सौंप दिया था। जबकि यह प्रभार पहले नागर सिंह चौहान के पास था। इसके बाद सरकार ने उन्हें अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी थी। माना जा रहा है कि वे इस निर्णय से खुश नहीं हैं। इस वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है।
नागर सिंह चौहान ने कहा कि वह भोपाल आकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपना पक्ष रखेंगे।सुनवाई नहीं होने पर वे मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।