इंदौर। नगर निगम का वर्ष 2024-25 का बजट आज पेश हो रहा है। वहीं इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर हाथ में तख्ती लिए इस बजट का विरोध कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम के बाहर काले कपड़े पहनकर निगम में हुए घोटाले की जांच की मांग की। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
बता दें कि महापौर आज 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर रहे है। इंदौर निगम के पिछले बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया था, लेकिन इस बार जलकर की दर 200 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह करने और संपत्तिकर की दर में दो रुपये वर्गफीट की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इस बार मास्टर प्लान के एमआर-3, एमआर-4 और एमआर-5 को बनाने के लिए प्रस्ताव किया है। वहीं इधर नगर निगम से जुड़े कई मुद्दों के खिलाफ काले कपड़े पहनकर और तख्तियां लेकर कांग्रेस पार्षद नगर निगम पहुंचे।