भोपाल। छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और नया जिला बनाने की मांग उठ रही है। जुन्नारदेव के बाद परासिया को भी जिला बनाने की मांग की जा रही है। कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर परासिया को भी जिला बनाने की मांग की।
बता दें कि सोहन वाल्मीकि कमलनाथ के करीबी है, इसके पहले सरकार ने जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर से मांगा है। छिंदवाड़ा को तोड़कर पहले ही पांढुर्ना को जिला बनाया गया है। अब कांग्रेस विधायक भी परासिया को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव विधानसभा को जिला बनाने के लिए राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि जुन्नारदेव विधानसभा को नया जिला बनाने के संबंध में प्रतिवेदन भिजवाया जाए। बता दें कि इस नए जिले की मांग संसद बनती विवेक साहू ने भी की थी।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में इससे पहले छिंदवाड़ा की दो तहसील पांढुर्णा और सौंसर को मिलाकर नए जिले पांढुर्णा जिले की घोषणा 25 अगस्त 2023 को की गई थी। जिसके बाद 5 अक्टूबर को पांढुर्णा अस्तित्व में आ गया।