दतिया। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कहीं बाढ़ आ रही है तो कहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच दतिया जिले के प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने अत्यधिक बारिश के कारण रिसायती दीवार गिरने से मृत सात लोगों के परिजनों से आज मुलाकात की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इसी बीच प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा, किसी भी प्रकार की परेशानी पीड़ित परिवारों को नहीं आने देंगे। मोहन सरकार के नेतृत्व में पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।