नीमच। शहर के वार्ड नंबर 20 के पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी द्वारा आज उनके खिलाफ की गई लोकायुक्त की कार्यवाही को लेकर गांधी भवन परिसर के बाहर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
साबिर मसूदी ने कहा कि यह सही है कि मुझे सवा लाख रूपए के साथ लोकायुक्त उज्जेन द्वारा पकड़ा गया है। लेकिन लोकायुक्त ने यह नहीं पूछा कि यह राशि किस वजह से ली गई है। नकुल जैन ने मुझे यह राशि एमओएस उल्लंघन की रसीद कटवाने के लिए दी थी। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे द्वारा काम करने का मेहनताना लिया जाता है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में साबिर मसूदी ने कहा कि मुझे फंसाया गया है।
इस मामले में उन्होंने नगरपालिका अधिकारी टेकचंद बुनकर, सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, नकुल जैन सहित अन्य व्यक्तियों के नाम भी लिए। प्रेस वार्ता में वार्ड पार्षद रानी मसूदी नहीं पहुंची। कांग्रेस ने भी प्रेस वार्ता से अपने आप को अलग रखा। पत्रकारों के सवालों के जवाब में साबिर मसूदी कई बार बौखला गए। साफ तौर पर साबिर मसूदी द्वारा प्रेस वार्ता में दिया गया स्पष्टीकरण एक तरह से खुद को पाक साफ जाहिर करने की फिजूल कवायद ही साबित हो रही है।