मंदसौर। मंदसौर बीजेपी जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, सांसद सुधीर गुप्ता सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता आज टैक्स फ्री फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे। फिल्म देखकर बाहर आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुजरात के गोधरा की घटना पर आधारित फिल्म उस घटना की सच्चाई उजागर करती है, इसे सभी को देखना चाहिए।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा किसी घटना की सच्चाई को लेकर जो जो रिपोर्ट जारी होती है, वह कहीं ना कहीं बंद हो जाती है। जब कश्मीर फाइल देखकर लोगों के अंदाजा हुआ कि कश्मीर में कैसे अत्याचार हुआ। इसके बाद आई केरला स्टोरी देखने से लोगों मे दृढ़ता आई की आखिरकार देश में चल क्या रहा है।
सांसद ने कहा कि गोधरा में भी जो देश को बदनाम किया श्द साबरमती रिपोर्टश् गोधरा कांड की सच्चाई खोलती है। यह परत दर परत पन्ने खोलती है, लोगों को यह फिल्म देखना चाहिए, ताकि समझ में आए की गोधरा कांड में देश को किस तरह बदनाम किया गया ।
जिलाध्यक्ष बोले- सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
वहीं जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों को गोधरा में ट्रेन की बोगी में आग लगाकर जिंदा जलाया गया था। यह फिल्म उसी सत्य घटना पर आधारित है।