मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आगामी संगठन चुनावों की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने आगामी चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस कार्यशाला में केंद्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे विशेष रूप से शामिल हुईं। इसके अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, चुनाव अधिकारी विवेक सेजवलकर, रजनीश अग्रवाल, शाहिद और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
भाजपा के प्रदेश संगठन में दिसंबर महीने में होने वाले मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए पार्टी ने विशेष रूप से ध्यान दिया है कि यह चुनाव पूरी सहमति और समन्वय से हो। पार्टी का मानना है कि हर स्तर पर चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप होनी चाहिए। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में केंद्रीय नेतृत्व की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाएगा, ताकि संगठन के भीतर कोई भी मतभेद या विरोधाभास न हो।
आयुसीमा तय
वहीं, मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए क्रमशः 40 और 60 वर्ष की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, यानी पार्टी युवा और वरिष्ठता दोनों ही श्रेणी के नेताओं को अवसर देगी। इसी तरह, अपने चहेतों को मंडल और जिला अध्यक्ष बनाने के लिए सांसद, विधायक या मंत्री की अनुशंसा भी नहीं चलेगी। इसको लेकर पार्टी संगठन ने पहले ही गाइड लाइन तय कर दी है।
साथ ही पार्टी किस तरीके से पूरी पार्टी डिजिटल हो चुकी है बूथ की हर अपडेट दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में अपडेट है ऐसे में पार्टी ने यह भी तय किया है कि इस बार जो भी मंडल अध्यक्ष या संगठन का जिला अध्यक्ष बनेंगा उसे डिजिटल का पूरा ज्ञान हो उसे तमाम सोशल मीडिया प्लेट फार्म को अपडेट करना आता हो ताकि जिस तरीके से पार्टी की मंशा है कि हर जानकारी दिल्ली मुख्यालय में अपडेट होती रहे उसी आधार पर जिला टीम भी संगठन के मुख्या के आधार पर अपडेट होती रहें । नीमच जिले में भी ऐसे ही चेहरो की तलाश की जा रही है जो युवा भी हो संगठन में जिसका विरोध भी ना हो और सभी के बीच समन्वय स्थापित कर पायें ऐसे में यहां इस तरीके से चेहरे का मिल पाना मुश्किल लगता है