नीमच। संगठन चुनाव के ऐलान की खबर मिलते ही अब संघ परिवार की नर्सरी यानि नीमच जिले में मंडल अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वाले कार्यकर्ता सक्रिय हो चुके हैं। शहर व गांव दोनों जगह मंडल अध्यक्ष पद को पाने के लिए दावेदार सक्रिय होकर पद के लिए स्वयं को योग्य साबित करने में लगे हुए हैं। कार्यकर्ताओं को जहां रिझाने का काम चल रहा है तो वरिष्ठों की मान मनुहार भी की जा रही है ताकि पैनल में उनका नाम वरिष्ठजन व कार्यकर्ता दमदारी से रखे और उन्हें यह पद मिल सके।
अगर नीमच विधानसभा की बात करें तो यहां मुखर जी मंडल, दिनदयाल मंडल, उत्तर मंडल, भादवामाता मंडल और दक्षिण मंडल में कई दावेदार अभी से सक्रिय नजर आ रहे है साथ ही संगठन चुनाव प्रभारी की नियुक्ति पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने पर प्रभारी व नेताओं की दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ स्वागत भी करना शुरू कर दिया है हालांकि मंडल अध्यक्ष पद पर आगामी चुनावों को देखकर ही नियुक्ति होना है, इसलिए संगठन सभी पदाधिकारियों की राय जानने के बाद ही कोई निर्णय लेगा
वही अगर भादवामाता मंडल की बात करें तो यहां भी कई दावेदार सक्रिय है जिसमें नरेंद्र शर्मा पिपलोन भादवामाता मंडल अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे है लम्बे वक्त से जन नेता बनकर ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काम कर रहे है अगर इनकी राजनीति सफर की बात की जायें तो कई मंत्रीयों व विधायक के साथ सांसद से नजदीकीया देखी गई है साथ ही मीसाबंदी शिवनारायण नागदा के पुत्र तथा चुनाव में पूरे दम काम के साथ पूरे परिवार के भाजपा के लिए समर्पित परिवार को देखा गया है ऐसे में इनका नाम सामने आने से अन्य दावेदारों की बेचेनियां बढ़ गई है