मनासा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय पर आज देर शाम 4 बजे से मनासा के कारगिल चोराहा कृषि उपज मंडी गेट पर कांग्रेसजनों ने भव्य आतिशबाजी कर मिठाइयाँ खिलाकर एक दूसरे को बधाइयाँ दी। कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनासा सहित कई जगह मनाया गया। साथ ही कांग्रेस जनो ने मनासा नगर में ढोल के साथ वाहन रैली निकाली।
वाहन रैली के दौरान कांग्रेस नेता मंगेश संगई गोपाल विजयवर्गीय पंकज तिवारी घनश्याम पाटीदार सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। वही कांग्रेस नेता मंगल पाटीदार मंगेश संघई व गोपाल विजयीवर्गीय ने कांग्रेस की जीत पर कर्नाटक की जनता को बधाई दी। साथ मीडिया को बताया के आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की जीत होगी। साथ ही गोपाल विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार मनासा के क्षेत्रीय विधायक के कार्यो से ऊब चुकी है इस बार जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस के ही विधायक बनना तय है।