मंदसौर। पीएम मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है बल्कि देश के भीतर भी गरीब वंचित, किसान, महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है। मोदी सरकार के दौरान 2014 की तुलना में 2023 में देश के हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ विधानसभा में विभिन्न ग्रामों में महाजनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं।
मंगलवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ विधानसभा के भीमपुरा, ढाबला माधोसिंह, सानडा, संधारा, कंवला,सांजलपुर एवं अंत्रालिया में ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। संासद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन, एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे। पहले वोट बैंक को देखकर योजनाएं बनती थी लेकिन मोदी जी ने इस परिपाटी को बदलकर सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम किया है। पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, शौचालय, नल से जल जैसी अनेक योजनाएं इसका प्रमाण हैं। आयुष्मान भारत जैसी योजना से जहां मुफ्त उपचार हो रहा है वहीं किसानों को सालाना 6 हजार की राशि किसान सम्मान निधि योजना से दी जा रही है। वहीं 2014 की तुलना में 2023 में सभी फसलों के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुना वृ्द्धि की गई है। सांसद गुप्ता ने कहा कि देश में सड़को का जाल बिछा है। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे और गरोठ उज्जैन सड़क निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक विकास तैंयार खड़ा दिखाई दे रहा है। इसी के साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम सनाडा में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का निरिक्षण किया। वहीं ग्राम शक्ति केन्द्र की बैठक ली। सांसद सुधीर गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर विधायक देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, मंडल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया, चंद्रप्रकाश पंडा, अजय तिवारी,सहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।