सरवानिया महाराज। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण योजना नारी सम्मान योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक महिलाओं को 15 सो रुपए हर माह और मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। यह बात कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 1 में नारी सम्मान योजना के शुभारंभ पर कहीं।
सरवानिया मंडलम अध्यक्ष समरथ डूंगरवाल ने कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से महिलाएं सशक्त होगी। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने पर जनकल्याणकारी पांचों योजनाओं को तत्काल प्रभाव से लागू किया जावेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, सरवानिया मंडल अध्यक्ष समरथ डूंगरवाल, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि जगदीश चौराहा, कन्हैयालाल पाल, राजेश चौराहा, रवि बैरागी, बालकृष्ण धनगर, इरफान भाई रंगरेज, ओंकारलाल भारती, सिकंदर मोहम्मद, भरत पाल, मदनलाल, शंकरलाल, सत्यनारायण गाड़ी लोहार आदि उपस्थित थे।