मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी नगर परिषद सभापति, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कमल गुर्जर के समर्थकों ने वार्ड वासियों की सुविधाओं के लिए एक स्थान चिन्हित कर पार्षद सेवा केंद्र बना कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद के संपर्क मोबाईल नंबर सहित क्षेत्र में सफाईकर्मी के नंबर लिखावाएं ताकि क्षेत्र में किसी भी जनसमस्याओं के लिए सम्पर्क किया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिपलियामंडी नगर परिषद के सभापति वार्ड क्रमांक एक के जागरूक पार्षद कमल गुर्जर के समर्थकों ने वार्ड में स्थित श्याम रेस्टोरेंट पर पार्षद सेवा केंद्र बनाया गया और क्षेत्र वासियों को बताया गया की क्षेत्र में जनसमस्याओं के लिए संपर्क करें।