मंदसौर/नीमच। भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी व क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने सुबह कॉलेज ग्राउंड पर युवा बच्चों के साथ, मॉर्निंग वाक पर आये वरिष्ठजन, हॉकी खिलाड़ियों, आनंद विहार कॉलोनी मे समाजजनो, विजन अकादमी के युवा साथियों, मेहर मालवीय समाज के वरिष्ठजन, पमनानी हॉस्पिटल एवं सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में स्टॉफ सदस्यों, वाल्मीकि समाज, धोबी समाज, भोई समाज, सीमेंट एसोसिएशन, इनरविल क्लब से मुलाकात और चर्चा की।
इस अवसर पर सांसद गुप्ता ने मोदी सरकार व संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्याे को लेकर चर्चा की। सांसद गुप्ता ने नए वोटरों जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान कर रहे है उन्है अनुभव को लेकर भी चर्चा की। सांसद गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व खिलाडियों से वोट करने की अपील की। सांसद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षाे के कार्यकाल में देश के चहुंओर विकास कार्य किया है। आज हर क्षेत्र हर वर्ग चाहे वह महिला हो, युवा हो, खिलाड़ी हो सभी क्षेत्रों में कार्य किया है। आज खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेडिकल के क्षेत्र में क्रांति आने वाली है। पहला संसदीय क्षेत्र है जिसके तीनों जिलो में मेडिकल कॉलेज है। साथ ही सरकार ने हाल ही में नर्सिंग कॉलेज निर्माण को लेकर भी स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संसदीस क्षेत्र के लिए जो मांगा वो दिया है। हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। इस अवसर पर धीरज पाटीदार, अरविंद सारस्वत, राजदीप परवाल, बंशी धनगर, आशीष गौड़, राजेश पालीवाल, बंशी राठौर सहित अन्य पदाधिकारी, वरिष्ठजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।