भोपाल। मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद वीडी शर्मा से होगा। बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन के तहत खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी है। कांग्रेस प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
मनोज यादव समाजवादी पार्टी के मध्यप्रदेश के महासचिव हैं। वे सपा के टिकट पर 2014 में विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है। इस चुनाव में उनकी हार हुई थी। खजुराहो सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एमपी की 7 सीटों पर चुनाव होना है।
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया, फिर काट दिया था टिकट
बता दें कि मनोज यादव को सपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर जिले की बिजावर सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन भाजपा की पूर्व विधायक रेखा यादव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद सपा ने मनोज यादव का टिकट काटकर रेखा को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बाद में भाजपा नेताओं के समझाने पर रेखा ने नामांकन वापस ले लिया था। मनोज यादव का विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के एवज में लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।