गुना। पिछले चुनाव की तरह इस बार फिर पूरा सिंधिया परिवार चुनाव प्रचार में उतरने जा रहा है। इस हफ्ते ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और पुत्र महाआर्यमन सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर प्रचार करने पहुंचेंगे। सिंधिया जहां बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, वहीं उनकी पत्नी मातृ शक्ति सम्मेलनों में शामिल होंगी। वहीं महाआर्यमन युवाओं से संवाद करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रियदर्शनी राजे सिंधिया मंगलवार शाम को गुना पहुंचेंगी। वे यहां शाम 5 बजे से एक निजी गार्डन में मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद रात्रि विश्राम गुना में ही होगा। अगले दिन बुधवार को वह बमोरी विधानसभा के म्याना में मातृ शक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगी। अपने इस दौरे में वह लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं में मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल होंगी।
इसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम गुना पहुंचेंगे। वे शाम 7 बजे से गुना और कैंट मंडल के 152 पोलिंग बूथों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। अगले दिन बुधवार को सुबह बमोरी विधानसभा के बमोरी में 119 पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। यहां से वे उमरी पहुंचेंगे। उमरी में सिरसी और म्याना मंडल के 106 पोलिंग बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह शिवपुरी जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया 7 अप्रैल रविवार जो गुना पहुंचेंगे। शाम 7 बजे से एक निजी गार्डन में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम गुना में करने के बाद अगले दिन 8 अप्रैल को वह बमोरी विधानसभा के रामपुर में युवाओं से संवाद करेंगे। यहां से वे शिवपुरी जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।