SHOK SAMACHAR : नहीं रहे शैलेंद्र मित्तल (चिंटू), परिवार में शोक की लहर, आज निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर
नीमच। हमारे प्रिय परिजन शैलेंद्र मित्तल (चिंटू) सुपुत्र स्वर्गीय नरेंद्र मित्तल का आकस्मिक निधन दिनांक 22 जनवरी को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 23 जनवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे राज कॉलोनी स्टेशन रोड से नीमच सिटी मुक्तिधाम पर शव वाहन द्वारा ले जाए जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी
शोकाकुल-
पवन कुमार मित्तल
अशोक मित्तल (भिलाई)
भानु कुमार मित्तल
अशोक मित्तल (टॉकीज़)
जितेंद्र, गौरव मित्तल
एवं कागला परिवार मंदसौर - नीमच
फर्म-
मित्तल एण्ड कंपनी (कर सलाहकार)
स्काईलाइन मोबाइल
नई आबादी, मंदसौर
मित्तल ऑनलाइन, राज कॉलोनी स्टेशन रोड नीमच