BREAKING NEWS
BIG REPORT : नीमच शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर हुई.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर ने किया.. <<     KHABAR : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     EXCLUSIVE INTERVIEW : लोकसभा चुनाव में अफीम की एंट्री,.. <<     BIG BREAKING : सिंधिया की मां माधवी राजे की तबियत.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नगर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया, प्रेस.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत इस संसदीय क्षेत्र.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- कलेक्टर चौहान ने शांति.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- बहुमंजिला आवासीय.. <<     GROUND ZERO: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जिले में.. <<     KHABAR : उच्च न्यायालय खण्डपीठ में रक्तदान शिविर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान का महत्व बताने निकाली बाइक रैली,.. <<     KHABAR : नयागांव में मतदाता जागरूकता अभियान का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 28, 2023, 11:10 am
NEWS : श्री नामदेव क्षत्रिय टांक ( दर्जी ) सेवा समिति के तत्वाधान में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव, नगर के मुख्य मार्गों से निकाली विशाल शोभा यात्रा, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  

Share On:-

निंबाहेड़ा। श्री नामदेव क्षत्रिय टांक ( दर्जी ) सेवा समिति निंबाहेड़ा के तत्वाधान में नामदेव समाज जनों ने हर्षोल्लास के साथ “बसंत पंचमी“ उत्सव मनाया। भगवान श्री विट्ठल के कृपा पात्र संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के प्रकाश पर्व “बसंत पंचमी“ के अवसर पर निंबाहेड़ा नामदेव समाज ने निंबाहेड़ा नगर के आजाद चौक से शोभा यात्रा प्रारंभ की जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान स्थित अशोक वाटिका में संपन्न हुई।

बसंत पंचमी के अवसर पर नामदेव समाज द्वारा निकाली गई उक्त भव्य शोभायात्रा का चित्तौड़ी दरवाजे पर कांग्रेस जनों ने और नीमच रोड़ पर भाजपा.पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया साथ ही कई स्थानों पर नगर वासियों ने भी शोभा यात्रा का अभिनंदन कर संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना की।

शोभा यात्रा के समापन पर दशहरा मैदान स्थित अशोक वाटिका पर आयोजित मुख्य समारोह निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के मुख्य आतिथ्य, निंबाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी फूलचंद टेलर,निंबाहेड़ा नामदेव समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश लुहाड़िया,सुरेश गोठवाल की अध्यक्षता एवं नगर पालिका पार्षद मनोज पारख,राजेश सांड (जैन),अविनाश गोठवाल और जावेद खान के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया।

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया, तदुपरांत अतिथियों द्वारा नामदेव समाज के भामाशाहों नरेंद्र कुमार गोठवाल,कृष्ण प्रकाश-शिवप्रकाश किंजड़ा,दिनेश तोलंबिया,सज्जन देवी गदिया,प्रेम प्रकाश गोठवाल,विमला गोठवाल,श्याम सुंदर सर्वा,नंदकिशोर नरेंद्र कुमार सत्यनारायण तोलंबिया का मेवाड़ी पगड़ी,शॉल और उपरना ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया और विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित करने वाली समाज की प्रतिभाओं डॉ.अस्मिता गोठवाल को मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन होने पर,अर्चना सर्वा को बतौर फिजियोथैरेपिस्ट अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने पर,अभय सर्वा को निंबाहेड़ा बार एसोसिएशन सचिव पर पर निर्वाचित होने पर,अविनाश गोठवाल को बतौर नगर पालिका पार्षद समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने पर,मनीष तोलंबिया को प्रशंसनीय चिकित्सा सेवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर जयपुर में सम्मानित किए जाने पर, हिना तोलंबिया को असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग यूनियन बैंक निंबाहेड़ा में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने पर,मुद्रिका टेलर को जवाहर नवोदय विद्यालय बसेड़ा में भौतिक शास्त्र के पीजीटी पद पर नियुक्त होने पर,सार्थक गोठवाल को कक्षा 12वीं में 81þ अंक अर्जित करने पर,श्रुति सर्वा को कक्षा 12वीं में 85þ अंक अर्जित करने पर,प्रियल तोलंबिया को कक्षा दसवीं में 95þ अंक अर्जित करने पर,प्रणव टेलर को आईटीआई परीक्षा में 77þ अंक अर्जित करने पर, प्रज्ञा टेलर को बीएससी में 75þ अंक अर्जित करने पर एवं भव्या टेलर को कक्षा 7 में 82þ अंक अर्जित करने पर  अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा नामदेव समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश लुहाड़िया,सत्यनारायण तोलंबिया,मोहनलाल पीरा,सुधांशु शर्मा,नरेंद्र गोठवाल,लक्ष्मीनारायण छापरवाल,विनोद हरगण,लोकेश गोठवाल,शौकीन टेलर, दीपक तोलंबिया,अभय शर्मा,मुकेश तोलंबिया,आशीष टेलर सहित नामदेव नवयुवक मंडल के सदस्यों ने समारोह के सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरने ओढ़कर संत श्री नामदेव जी महाराज की चित्र प्रतिमा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

बसंत पंचमी उत्सव के मुख्य समारोह का संचालन कर रहे रजनीश गोठवाल ने सम्पूर्ण निंबाहेड़ा नामदेव समाज की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के सम्मुख श्री नामदेव समाज को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर पालिका अध्यक्ष शारदा ने सहमति जताते हुए कहा कि समाज जन विधिवत रूप से प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करें उन्हें इस कार्य को करके प्रसन्नता होगी।

अशोक वाटिका में आयोजित मुख्य समारोह में नामदेव समाज के बालक बालिकाओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी जिनके लिए समाज जनों द्वारा उनका उत्साहवर्धन करते हुए कई प्रकार के पुरस्कार प्रदान किए गए।

समारोह के प्रारंभ में समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश लुहाड़िया ने स्वागत उद्बोधन दिया,समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन “जन प्रहरी न्यूज“ संपादक रजनीश गोठवाल ने व्यक्त किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE