SHOK SAMACHAR : नहीं रही मीना देवी अग्रवाल, परिवार में शोक की लहर, कल सुबह होगा उठावना, पढ़े खबर
नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी बहन एवं अंकित, आशीष, अभिषेक एवं अक्षय की भुआजी मीना देवी अग्रवाल धर्मपत्नी किशनलाल अग्रवाल रतलाम का आकस्मिक निधन दिनांक 3 फरवरी 2023, शुक्रवार को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 5 फरवरी 2023 रविवार को सुबह 11 बजे लायंस डेन, नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
हरीशचंद्र, स्व. कैलाशचंद, प्रकाश, ललित किशोर, वीरेंद्र कुमार, सुभाषचंद्र एवं सुनील कुमार बंसल नीमच
प्रतिष्ठान-
बंसल ब्रदर्स / श्री साँवरिया एग्रो इंडस्ट्रीज़
छोगालाल प्रकाशचंद्र
ओमप्रकाश अशोककुमार
हरिओम इंडस्ट्रीज