नीमच। राजमल कांठेड़ के छोटे भाई, बसंत कुमार एवं समरथमल कांठेड़ के बड़े भाई, संजय, अजय, दीपक के बड़े पापा और सुशील के पूज्य पिताजी एवं आर्यन, अनय के बड़े दादा जी एवं नमन, आरव के दादाजी मिश्रीलाल कांठेड़ सेवानिवृत्त शिक्षक (जावद वाले) का स्वर्गवास दिनांक 15-02-2023 बुधवार को हो गया है, जिनका उठावना कल दिनांक 17-02-2023 शुक्रवार को दोपहर 02 बजे निज निवास एल-270 इंदिरा नगर नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
राजमल, बसंत कुमार, समरथमल कांठेड़ परिवार नीमच